[ad_1]
नई दिल्ली. आईपीएल 2024 के मैच टूर्नामेंट में शिरकत कर रहे कई दिग्गजों के लिए अपने फॉर्म को दर्शाने का अच्छा मौका साबित हो रहे हैं. मौजूदा IPL सीजन में कई ऐसे प्लेयर भी भाग ले रहे हैं जो टी20 वर्ल्डकप 2024 में जलवा दिखाते नजर आएंगे. ऐसे में यह टूर्नामेंट इन प्लेयर्स के लिए सिलेक्टर्स को लुभाने का सुनहरा मौका साबित हो रहा है. वेस्टइंडीज और अमेरिका की संयुक्त मेजबानी में होने वाले इस वर्ल्डकप के लिए टीमों के सिलेक्शन की समयसीमा 1 मई निर्धारित है. 26 मई को IPL 2024 का फाइनल होते ही क्रिकेटप्रेमियों का ध्यान टी20 वर्ल्डकप पर केंद्रित हो जाएगा जिसमें टीम इंडिया खिताब के प्रबल दावेदारों में शामिल है. टी20 वर्ल्डकप का आगाज 1 जून को होगा.
बता दें, टी20 वर्ल्डकप का आयोजन सबसे पहले वर्ष 2007 में किया गया था. इसके फाइनल में एमएस धोनी की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 5 रन से हराकर टी20 वर्ल्डकप का पहला चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया था. इसके बाद से अब तक आठ बार टूर्नामेंट आयोजित हो चुका है जिसमें वेस्टइंडीज और इंग्लैंड टीमें दो-दो बार चैंपियन बनी हैं. भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका के अलावा ऑस्ट्रेलिया ने भी एक-एक बार विजेता ट्रॉफी पर कब्जा जमाया है.
क्रिकेट स्क्वॉड या ‘ब्रदर ब्रिगेड!’, जब ODI में एक टीम से खेलीं भाइयों की 4 जोड़ियां
रोहित और शाकिब अब तक सारे टी20 वर्ल्डकप खेले
भारत के रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और बांग्लादेश के शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) अब तक के आठों T20 वर्ल्डकप में खेल चुके हैं. इन दोनों दिग्गजों का इस बार भी टूर्नामेंट में नजर आना लगभग निश्चित है. इन दोनों के अलावा ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर, बांग्लादेश के मुशफिकुर रहीम व महमूदुल्लाह जैसे उम्रदराज प्लेयर भी टूर्नामेंट में नजर आ सकते हैं.
समान स्कोर, आखिरी ओवर और छक्का..भारत-पाक के दो मैचों में कई बातें एक जैसी
2007 की चैंपियन टीम में थे रोहित, कार्तिक और चावला
एक और मजेदार तथ्य यह है कि 2007 के टी20 वर्ल्डकप के फाइनल में भिड़ने वाली भारत और पाकिस्तान की टीमों के चार प्लेयर्स ने अब तक इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास नहीं लिया है, इसमें भारत के तीन और पाकिस्तान का एक प्लेयर शामिल है. इन 4 प्लेयर में से तीन, टी20 वर्ल्डकप 2024 में भी चयन के दावेदार हैं. बता दें, 2007 में टी20 वर्ल्डकप जीतने वाली भारतीय टीम में रोहित शर्मा, दिनेश कार्तिक और पीयूष चावला शामिल थे. रोहित और पीयूष चावला आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस (MI) और कार्तिक रॉयल चैंलेंजर्स बेंगलुरू (RCB) का हिस्सा है. रोहित का टी20 वर्ल्डकप की भारतीय टीम में चुना जाना और कप्तान बनना लगभग तय है. दूसरी ओर, कार्तिक ने भी IPL के धमाकेदार बैटिंग प्रदर्शन से विकेटकीपर बैटर के तौर पर दावेदारी पेश कर दी है.
2007 के टी20 वर्ल्डकप में रोहित ने चार मैचों की तीन पारियों में तीनों बार नाबाद रहते हुए 144.88 के स्ट्राइक रेट से 88 रन (एक अर्धशतक) और दिनेश कार्तिक ने चार मैचों की तीन पारियों में 28 रन बनाए थे. पीयूष चावला को कोई मैच खेलने का मौका नहीं मिला था. रोहित शर्मा अब टी20I में रनों के मामले में विराट के बाद दूसरे नंबर पर हैं. उन्होंने 151 मैचों में अब तक 3974 बनाए हैं जिसमें पांच शतक शामिल हैं. दूसरी ओर DK यानी दिनेश कार्तिक 60 टी20I में 142.61 के स्ट्राइक रेट से 686 रन बना चुके हैं.
सुनील गावस्कर से जितनी नफरत करते थे कैरेबियन फैंस, उतना ही प्यार, जानें वजह
चावला टीम इंडिया में चयन के दावेदार नहीं
सोमवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच में 38 साल के कार्तिक ने महज 35 गेंदों पर पांच चौकों और सात छक्कों की मदद से 83 रन की धमाकेदार पारी खेली. टूर्नामेंट के सात मैचों में DK ने अब तक 75.33 के औसत और 205.45 के स्ट्राइक रेट से 226 रन बनाए हैं. वे अब तक 16 चौके और 18 छक्के लगाते हुए फिनिशर के रोल में खरे उतरे हैं, ऐसे में पूर्व क्रिकेटर अंबाती रायुडू ने टी20 वर्ल्डकप की भारतीय टीम में कार्तिक के नाम पर विचार की मांग की है. रिस्ट स्पिनर पीयूष चावला तो टी20 वर्ल्डकप 2007 के अलावा वनडे वर्ल्डकप 2011 की चैंपियन भारतीय टीम में भी शामिल थे. वैसे चावला ने अभी इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास नहीं लिया है लेकिन टीम इंडिया में चयन की होड़ से बाहर हो चुके हैं. 35 साल के चावला आखिरी बार टीम इंडिया की ओर से 2012 में खेले थे.
जब ‘सरदारजी’ के गेटअप में घर से निकले सौरव गांगुली, जानें क्या था माजरा
42 वर्षीय शोएब मलिक को भी टी20 वर्ल्डकप खेलने की आस
टी20 वर्ल्डकप 2007 की पाकिस्तान टीम के सदस्य रहे शोएब मलिक (Shoaib Malik) ने अब तक इंटरनेशनल क्रिकेट से पूरी तरह संन्यास नहीं लिया है. 42 साल के शोएब टेस्ट और वनडे से रिटायर हो चुके हैं लेकिन टी20 में खेलना जारी रखा है. उन्हें अभी भी पाकिस्तान की टी20 टीम में चुने जाने की आस है. फिटनेस पर भी उन्होंने काफी काम किया है. पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) सहित विभिन्न क्रिकेट लीग में नियमित रूप से खेल रहे शोएब की हसरत टी20 वर्ल्डकप 2024 के बाद ही इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहने की है. उन्होंने खुद को टी20 वर्ल्डकप में चयन के लिए उपलब्ध बताया है. वैसे भी PCB ने जिस तरह रिटायर हो चुके इमाद वसीम और मो. आमिर की सक्रिय क्रिकेट में वापसी कराकर न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी टी20 सीरीज की पाकिस्तान टीम में जगह दी है, उससे शोएब मलिक की उम्मीदों को उड़ान मिली है. क्या पता मलिक को भी टी20 वर्ल्डकप की पाकिस्तान टीम में जगह मिल जाए.
शोएब मलिक ने टी20 वर्ल्डकप 2007 के सात मैचों में 39.00 के औसत और 126.62 के स्ट्राइक रेट से 195 रन (दो अर्धशतक) बनाने के अलावा दो विकेट भी हासिल किए थे. वे टी20 इंटरनेशनल में अब तक 2435 रन बनाने के अलावा 28 विकेट भी ले चुके हैं.
.
Tags: Dinesh karthik, IPL 2024, Piyush Chawla, Rohit sharma, T20 World Cup 2007, Team india
FIRST PUBLISHED : April 18, 2024, 10:42 IST
[ad_2]
Source link