Home Breaking News Prayagraj : पीसीएस जे मुख्य परीक्षा के सभी 3019 अभ्यर्थियों को कॉपियां दिखाएगा आयोग, ताकि दूर हों शंकाएं

Prayagraj : पीसीएस जे मुख्य परीक्षा के सभी 3019 अभ्यर्थियों को कॉपियां दिखाएगा आयोग, ताकि दूर हों शंकाएं

0
Prayagraj : पीसीएस जे मुख्य परीक्षा के सभी 3019 अभ्यर्थियों को कॉपियां दिखाएगा आयोग, ताकि दूर हों शंकाएं

[ad_1]

Prayagraj: Commission will show copies of PCS J main examination to all 3019 candidates

UPPSC
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


पीसीएस-जे मुख्य परीक्षा – 2022 को लेकर विवादों में घिरे उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने बड़ा निर्णय लेते हुए सभी 3019 अभ्यर्थियों को उत्तर पुस्तिकाएं दिखाने का निर्णय लिया है। ताकि सभी तरह की आशंकाए दूर की जा सकें। उत्तर पुस्तिकाएं अभियान चलाकर 20 जून से 30 जुलाई तक दिखाई जाएंगी। आयोग ने इस बाबत विस्तृत कार्यक्रम भी जारी दिया है। आयोग के इतिहास में ऐसा पहली बार होगा जब किसी भी भर्ती परीक्षा के सभी अभ्यर्थियों को उत्तर पुस्तिकाएं दिखाई जाएंगी।

मुख्य परीक्षा में कुल 3019 अभ्यर्थी शामिल हुए थे, जिनकी अलग-अलग विषयों की कुल 18042 उत्तर पुस्तिकाएं हैं। अभ्यर्थी श्रवण पांडेय के मामले में आयोग ने आयोग ने उत्तर पुस्तिकाओं की फिर से जांच कराने का हलफनामा दिया था। उसकी प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है। इसी क्रम में आयोग ने अब सभी को उत्तर पुस्तिकाएं दिखाने की भी घोषणा की है।

आयोग की ओर से इसके लिए रोल नंबर के अनुसारकार्यक्रम जारी किया गया है। परीक्षा नियंत्रक हर्ष देव पांडेय की ओर से देर रात जारी विज्ञप्ति के अनुसार प्रत्येक कार्यदिवस में चार सत्रों सुबह 10:30, 11:30, 2:30 और 3:30 में कॉपियां दिखाई जाएंगी। इच्छुक अभ्यर्थी निर्धारित प्रपत्रों के अनुरूप आयोग परिसर स्थित सरस्वती भवन में निर्धारित तिथि एवं समय पर उपस्थित होकर प्रार्थना पत्र देकर उत्तरपुस्तिकाओं को देख सकेंगे। अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा के लिए जारी प्रवेश पत्र/साक्षात्कार-ज्ञाप, अंकतालिका तथा उसके साथ आधार कार्ड या फोटोयुक्त कोई आईडी प्रूफ जैसे ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी, पासपोर्ट आदि दिखाने पर आयोग परिसर में प्रवेश मिलेगा।

जिन अभ्यर्थियों को आरटीआई के तहत उत्तर पुस्तिकाओं के अवलोकन के लिए अलग से तिथि प्रदान की जा चुकी है, वे भी नए सिरे से निर्धारित तिथि एवं समय पर उपस्थित होकर उत्तर पुस्तिकाओं का अवलोकन करेंगे। पूर्व में उनके लिए उत्तर पुस्तिकाओं के अवलोकन के लिए निर्धारित तिथि स्वतः निरस्त समझी जाएगी। आयोग ने अभ्यर्थियों को निर्देशित किया है कि वे उक्त निर्धारित तिथि व समय पर उपस्थित होकर अपनी उत्तर पुस्तिकाओं का अवलोकन अवश्य कर लें। आयोग भविष्य में उत्तर पुस्तिकओं को देखने के लिए आरटीआई के तहत प्रार्थना-पत्रों/प्रत्यावेदनों पर विचार नहीं करेगा।

महत्वपूर्ण बिंदू

  • उत्तर पुस्तिका उन्हें ही दिखाई जाएगी जो मुख्य परीक्षा में शामिल हुए हैं और जिनके प्राप्तांक वेबसाइट पर अपलोड किए गए थे
  • अभ्यर्थी केवल अपनी उत्तर पुस्तिकाओं का अवलोकन कर सकेगे
  • उत्तर पुस्तिका के अवलोकन या निरीक्षण के लिए अधिकतम 30 मिनट मिलेंगे
  • निरीक्षण कक्ष में अभ्यर्थी किसी प्रकार के इलेक्ट्रानिक डिवाइस, मोबाइल, पेजर, कैलकुलेटर, टेपरिकॉर्डर व इरेजर, पेंसिल, कलम, आदि नहीं ले जा सकेंगे
  • निर्धारित तिथि व समय पर अनुपस्थित रहने पर मान लिया जाएगा कि संबंधित अभ्यर्थी उत्तर पुस्तिका देखने का इच्छुक नहीं है। भविष्य में उसे कोई मौका नहीं मिलेगा
  • निरीक्षण के बाद अभ्यर्थी को निर्धारित स्थान पर लिखकर देना होगा कि उत्तर पुस्तिका का निरीक्षण किया

काश! पीसीएस 2015 मुख्य परीक्षा की भी दिखाई गई होती कॉपी

पीसीएस-2015 मुख्य परीक्षा को लेकर भी अभ्यर्थियों ने काफी आत्तियां दर्ज कराई थीं। साथ ही पुर्नमूल्यांकन की मांग की थी। एक अभ्यर्थी सुभाषिनी बाजपेयी ने आरटीआई के तहत कॉपी देखी तो उसके नंबर भी बढ़ गए थे। सीबीआई आयोग की 2021 से 2015 तक भर्तियों की जांच कर रही है और अब तक एक मात्र एफआईआर पीसीएस-2015 मुख्य परीक्षा के मामले में लिखाई गई है। आयोग ने उस समय भी उत्तर पुस्तिकाएं दिखाने का निर्णय ले लिया होता तो संभवत: एफआईआर की नौबत न आती।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here