Home Breaking News EVM: एलन मस्क के इस सलाह पर बिफरे पूर्व केंद्रीय मंत्री चंद्रशेखर, कहा- भारत पर लागू नहीं होती उनकी राय

EVM: एलन मस्क के इस सलाह पर बिफरे पूर्व केंद्रीय मंत्री चंद्रशेखर, कहा- भारत पर लागू नहीं होती उनकी राय

0
EVM: एलन मस्क के इस सलाह पर बिफरे पूर्व केंद्रीय मंत्री चंद्रशेखर, कहा- भारत पर लागू नहीं होती उनकी राय

[ad_1]

Former union minister replies to elon musk's suggestions to eliminate EVM

Elon Musk
– फोटो : X

विस्तार


इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) को लेकर भारत में पक्ष-विपक्ष के बीच आरोप-प्रत्यारोपों की कहानी पुरानी है। हालांकि, अब एलन मस्क के एक बयान ने नए विवाद को जन्म दे दिया है। दिग्गज कंपनी टेस्ला और सोशल मीडिया साइट X (पहले ट्विटर) के सीईओ एलन मस्क ने X पर एक पोस्ट में लिखा कि हमें इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन को चुनावी प्रक्रिया से हटा देना चाहिए। क्योंकि इसे इंसानों और एआई के जरिए हैक किए जाने संभावना कम होने के बावजूद कुछ हद तक है।

‘भारत के ईवीएम पूरी तरह सुरक्षित’

दरअसल, एलन मस्क ने प्यूअर्टो रिको में हाल ही में हुए चुनावों में ईवीएम के इस्तेमाल पर अमेरिकी नेता रॉबर्ट एफ कैनेडी जूनियर कि चिंता पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए ये नया बखेड़ा खड़ा किया। वहीं एलन मस्क के दावे पर भारत के पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने कहा कि भारत में बनाए जाने वाले ईवीएम खास पद्धति से डिजाइन किए गए हैं। जिसे किसी भी तरीके से कनेक्ट नहीं किया जा सकता है, न ही ब्लूटूथ, वाईफ़ाई, और ना ही इंटरनेट से।

पूर्व केंद्रीय मंत्री ने ट्यूटोरियल देने की पेशकश की

इसके साथ ही राजीव चंद्रशेखर ने सुरक्षित इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों को ठीक से डिजाइन करने और बनाने के तरीके पर एक ट्यूटोरियल देने की भी पेशकश की है। इस बहस में पूर्व केंद्रीय मंत्री ने एलन मस्क को जवाब देते हुए कहा कि इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों को ठीक से डिजाइन और बनाया जा सकता है जैसा कि भारत ने किया है। हमें इस पर एक ट्यूटोरियल देने में काफी खुशी होगी। 

ऐसे हुआ पूरे विवाद का जन्म

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के उम्मीदवार रॉबर्ट एफ कैनेडी जूनियर ने सैकड़ों मतदान प्रक्रिया में धांधली पर एक एसोसिएटेड प्रेस का हवाला दिया और ऐसे मामलों की पहचान और उनको ठीक करने के लिए पेपर बैलेट के महत्व पर जोर दिया। रॉबर्ट कैनेडी ने कहा कि किस्मत से ये एक पेपर बैलेट था, इसलिए इसकी पहचान कर ली गई और वोटों की गिनती को ठीक कर लिया गया। उन्होंने आगे चिंता जताई कि उन क्षेत्रों और इलाकों में क्या होता होगा, जहां पर पेपर बैलेट नहीं है? अमेरिका के लोगों को ये जानने की जरूरत है कि उनके हर एक वोट की गिनती की गई है और चुनावी प्रक्रिया हैक नहीं की जा सकती है। हमें इसे खत्म करने के लिए और इलेक्ट्रॉनिक खामियों को दूर करने के लिए पेपर बैलेट को वापस लाने की जरूरत हैं। मेरे प्रशासन को पेपर बैलेट की जरूरत होगी और हम ईमानदार और निष्पक्ष चुनाव की गांरटी देंगे।





[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here