Home Breaking News World Blood Donor Day: महादानी…दूसरों की जान बचाने के लिए 6,541 ने किया रक्तदान, 110 से अधिक शहरों में शिविर

World Blood Donor Day: महादानी…दूसरों की जान बचाने के लिए 6,541 ने किया रक्तदान, 110 से अधिक शहरों में शिविर

0
World Blood Donor Day: महादानी…दूसरों की जान बचाने के लिए 6,541 ने किया रक्तदान, 110 से अधिक शहरों में शिविर

[ad_1]

World Blood Donor Day: 6,541 people donated blood to save the lives of others

अमर उजाला के नोएडा कार्यालय में रक्तदान के बाद प्रमाणपत्र के साथ महादानी। 
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


विश्व रक्तदाता दिवस पर अमर उजाला फाउंडेशन के तत्वावधान में विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से लगाए गए शिविरों में कुल 6,541 रक्तदानियों ने महादान किया। भीषण गर्मी के बावजूद दूसरों की जान बचाने की इस मुहिम में हजारों लोग उत्साह से जुड़े। 

रक्तदान शिविरों में कई जगह लोग घंटों अपनी बारी का इंतजार करते रहे। किसी अनजान की जान बचाने का जज्बा महादानियों में देखते ही बनता था। पहली बार रक्तदान कर रहे युवाओं ने उत्साह दिखाया, वहीं 60 वर्ष से ऊपर के कई वरिष्ठ नागरिकों ने रक्तदान कर दूसरों को भी अमर उजाला फाउंडेशन की मुहिम में हिस्सा लेने के लिए प्रेरित किया।

अंबाला में लगाए गए एक शिविर में 68 वर्षीय राजेंद्र गर्ग ने 211वीं बार रक्तदान किया। उन्हें दिल्ली में नेशनल हीरोज सम्मान से भी नवाजा जा चुका है। गाजियाबाद के 62 वर्षीय श्री एमवी कौशिक ने 83वीं बार रक्तदान किया। दिव्यांगों ने भी रक्तदान अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। 

110 से अधिक शहरों में शिविर

अमर उजाला के प्रसार वाले छह में से चार राज्यों उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, चंडीगढ़ और हरियाणा के 110 से अधिक शहरों में 125 कैंपों में 6,541 महादानियों ने रक्तदान किया। अकेले मेरठ यूनिट में 775 रक्तदानियों ने महादान किया।  

कहां कितना रक्तदान

रक्तदान की इस मुहिम में विभिन्न अस्पताल और सामाजिक संगठन भी भागीदार बने। लखनऊ में 682, चंडीगढ़ में 515, झांसी में 89, देहरादून में 397, मुरादाबाद में 148, अलीगढ़ में 166, प्रयागराज में 190, आगरा में 335, हिमाचल के चार शहरों में 125 और बरेली में 274, गोरखपुर में 208, जम्मू में 103 यूनिट रक्तदान हुआ। इसी तरह से हरियाणा की रोहतक यूनिट में 384 यूनिट रक्तदान हुआ। 

  • उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में 397 और नैनीताल में 356 लोगों ने रक्तदान किया। रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिह्र देकर सम्मानित किया गया।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here