Home Sports एलन मस्क से नाराज हुए रविचंद्रन अश्विन, एक्स के फीचर में सुधार करने की दी सलाह, पाकिस्तान से जुड़ा है मामला

एलन मस्क से नाराज हुए रविचंद्रन अश्विन, एक्स के फीचर में सुधार करने की दी सलाह, पाकिस्तान से जुड़ा है मामला

0
एलन मस्क से नाराज हुए रविचंद्रन अश्विन, एक्स के फीचर में सुधार करने की दी सलाह, पाकिस्तान से जुड़ा है मामला

[ad_1]

नई दिल्ली. एक्स के मालिक एलन मस्क (Elon Musk) अक्सर चर्चा में रहते हैं. इस बार रविंचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने मस्क से बड़ी मांग की है. दरअसल, सोशल मीडिया पर बढ़ रही तकरार को रोकने के लिए रविचंद्रन अश्विन ने एक्स के फीचर में कुछ सुधार करने की सलाह दी है. यह विवाद ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के बीच हुए मुकाबले के बाद शुरू हुआ. जब एक पाकिस्तानी पत्रकार ने रविचंद्रन अश्विन के टाइमलाइन पर आकर कुछ पोस्ट किया.

दरअसल, 23 जून को आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप का मैच ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के बीच खेला गया था. इस मैच में अफगानिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को 21 रन से हरा दिया था. अफगानिस्तान की इस हार के बाद एक पाकिस्तानी पत्रकार ने रविचंद्रन अश्विन के एक्स (ट्विटर) टाइमलाइन पर लिखा कि अफगानिस्तान दुनिया की किसी भी टीम को हरा सकता है, लेकिन वे किसी कारण से भारत को नहीं हरा सकते. क्योंकि आईपीएल के कॉन्ट्रैक्ट काफी कीमती होते हैं.”

अश्विन को ये पसंद नहीं आया और उन्होंने एलन मस्क को टैग करते हुए लिखा,” मैं आपको नहीं बता सकता कि क्या करना चाहिए, लेकिन मेरे घर में कौन घुसेगा इस फैसले को लेकर मेरे पास पूरा अधिकार है. मेरी टाइमलाइन है और मेरा फैसला.” एक यूजर ने अश्विन को लिखा कि वहां ब्लॉक का बटन भी है. इसपर अश्विन ने लिखा कि ये मेरी ड्यूटी नहीं है कि मैं हरदिन बहुत सारे हैंडल को ब्लॉक करता फिरूं. मुझे पता है किसे फॉलो करना है.”

FIRST PUBLISHED : June 24, 2024, 09:20 IST

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here