[ad_1]
नई दिल्ली. टी20 वर्ल्ड कप में अजेय चल रहे भारत के सामने अब अंग्रेजों की फौज आने वाली है. इंग्लैंड की वही फौज, जिसने टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल में भारतीय क्रिकेट टीम के सपनों को बुरी तरह कुचल दिया था. तारीख थी 10 नवंबर. अब तकरीबन 20 महीने बाद दोनों टीमें फिर से आमने-सामने आ रही हैं. एक बार फिर मौका है टी20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल का. लेकिन कहते हैं ना कि वो साल दूसरा था, ये साल दूसरा है…
भारतीय क्रिकेट टीम 27 जून को जब इंग्लैंड के सामने होगी तो उसके जेहन में 10 नवंबर 2022 की हार जरूर रहेगी. इंग्लैंड ने तब भारत को 10 विकेट से करारी शिकस्त दी थी. भारत के 168 रन के जवाब में जॉस बटलर और एलेक्स हेल्स की जोड़ी ने 16 ओवर में ही 170 रन ठोक डाले थे. कप्तान बटलर 80 और एलेक्स हेल्स 86 रन बनाकर नाबाद पैवेलियन लौटे थे. भारत के गेंदबाजों के खाते में सिफर दर्ज था और टीम इंडिया के पास रिटर्न टिकट था.
रोहित शर्मा का बतौर कप्तान टी20 वर्ल्ड कप 2022 आईसीसी का पहला बड़ा इवेंट था. पहली ही बार में मिली इस हार को रोहित शायद ही भूल पाए होंगे. कुछ वैसे ही, जैसे वे 19 नवंबर 2023 को ऑस्ट्रेलिया से मिली हार को नहीं भूल पाए हैं. ऑस्ट्रेलिया ने 19 नवंबर 2023 को भारत को वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में हराया था. भारतीय टीम ने इस हार का अगर पूरा-पूरा नहीं तो आधा बदला तो ले ही लिया है. भारत ने ऑस्ट्रेलिया को सुपर-8 के मुकाबले में ऐसी शिकस्त दी, जिसने उसे वर्ल्ड कप से बाहर ही कर दिया.
अजेय चल रही है भारतीय टीम
अब भारतीय क्रिकेट प्रेमी 27 जून को भी रोहित ब्रिगेड से ऐसे ही प्रदर्शन की उम्मीद करेंगे, जैसा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ देखने को मिला था. भारतीय टीम मौजूदा टी20 वर्ल्ड कप में एक भी मैच नहीं हारी है. उसने 7 में से छह मैच जीते हैं, जबकि एक बारिश की भेंट चढ़ गया था. इंग्लैंड की बात करें तो वह ग्रुप स्टेज में ऑस्ट्रेलिया से हार चुका है.
ऑस्ट्रेलिया से हार चुका है इंग्लैंड
इंग्लैंड के बैटर उस रंग में नहीं हैं, जिसके लिए वे जाने जाते हैं. भारतीय टीम इसका फायदा उठा सकती है. उम्मीद है भारतीय टीम इंग्लैंड से टी20 वर्ल्ड कप 2022 की हार का पूरा का पूरा बदला लेगी. पूरा का पूरा मतलब वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में हारे थे तो हराएंगे भी वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में ही. वह भी टी20 वर्ल्ड कप में ही. इंतकाम का ऐसा मौका जल्दी नहीं मिलता. उम्मीद है रोहित शर्मा की भारतीय टीम यह बात ध्यान में रखेगी.
Tags: Icc T20 world cup, India Vs England, T20 World Cup, Team india
FIRST PUBLISHED : June 25, 2024, 20:25 IST
[ad_2]
Source link